एसटीएफ ने एक बार फिर अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अपने सघन अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट और थाना आईटीआई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से दो ऑटोमैटिक पिस्टल 32 बोर और दो मैगजीन बरामद की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हर्ष शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा , निवासी आर्य नगर, वार्ड नंबर 18, डॉक्टर सिंह वाली गली, थाना कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर राज्य में गैंगस्टरों और अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह तथा पुलिस उपाधीक्षक आर-बी- चमोला के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम के प्रभारी निरीक्षक एम-पी- सिंह के नेतृत्व में कुमाऊं यूनिट की टीम ने थाना आईटीआई पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की। आरोपी को काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। गिरफ्तार तस्कर, न्यूजीलैंड में बैठे एक मास्टरमाइंड गुरविंदर सिंह बाजवा उर्फ गूरी के निर्देश पर भारत में हथियारों की सप्लाई कर रहा था। इस नेटवर्क के जरिए पहले भी कई बार अवैध हथियारों की तस्करी की जा चुकी है। एसटीएफ ने इस अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना आईटीआई में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ के निरीक्षक एम.पी. सिंह,उपनिरीक्षक के.जी. मठपाल व बृजभूषण गुरुरानी, अपर निरीक्षक प्रकाश भगत,हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह, रियाज अख्तर,गोविंद बिष्ट, रविंद्र बिष्ट, कांस्टेबल मोहित वर्मा, गुरवंत सिंह, दीपक भट्ट,,चालक संजय कुमार के अलावा, आईटीआई थाना अध्यक्ष कुंदन रौतेला, उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट आदि शामिल रहे।