पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र एवरेस्ट विजेता सचिन कुमार
को उनकी उपलब्धि के लिए कॉलेज की ओर से सम्मानित किया गया l आल इंडिया एनसीसी माउन्ट एवरेस्ट एक्सपिडीसन में गत 18 मई को विश्व की सर्वोच्च ऊंची चोटी मॉउंट एवरेस्ट पर कॉलेज के कैडेट सचिन ने महज 16 वर्ष की उम्र में सफल आरोहण किया। ग्राम दड़माली पुजारगांव पट्टी धनारी ब्लॉक डुंडा उत्तरकाशी के निवासी हैं। जिन्होंने न केवल अपने कॉलेज बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शैलेन्द्र अमोली, राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र पाल सिंह परमार द्वारा एवरेस्ट विजेता छात्र सचिन को सम्मानित किया गया l इस समारोह में छात्र सचिन को शाल एवं स्मृति चिन्ह तथा नगद धनराशि प्रदान की गयी l नगद धनराशि में 5 हजार रूपये पूर्व प्रिंसिपल बी.एस. राणा तथा 11000 की धनराशि संजय जगूड़ी एनसीसी प्रभारी द्वारा प्रदान की गई l इस मौके पर सचिन ने एवरेस्ट अभियान के अनुभव उपस्थित अतिथियों तथा अपने साथी सहपाठियों के बीच साझा किये तथा छात्रों को मोबाइल से दूर रहने एवं नियमित उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया l इस अवसर पर सचिन की माता अनीता देवी, पिता कुंवरपाल तथा बहिन कु.मोनिका को भी सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शैलेन्द्र नौटियाल, महेन्द्र सिंह रावत, प्रभाकर सेमवाल, कैलाशमणि गौड़,ओमप्रकाश बडोनी, सुनीता नौटियाल, अकलानन्द भट्ट, मंजू नौटियाल, अजीता भंडारी, गिरीश असवाल, संजय राणा, जयराज पंवार, रचना चौहान, राजीव सेमवाल, नारायण श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी ने सहयोग किया l कार्यक्रम में
प्रधानाचार्य लोकेन्द्र सिंह परमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि अनुशासन का छात्र-छात्राओं के जीवन में बहुत महत्व है l सभी को सचिन से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए l