पिथौरागढ़ मे आज बड़ा सड़क हादसा हुआ है। खाई मे गिरने से मैक्स के परखच्चे उड़ गए। हादसे मे 8 लोगों की मौत हो गयी। उक्त वाहन मुवानी से बोकटा जा रहा था. जो कि मुवानी क्षेत्र के भंडारी गांव के पास अनियंत्रित हो गया। घटना मे सभी मृतक बोकटा क्षेत्र के निवासी हैं। 3 घायलों का उपचार पीएचसी मुवानी में चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही थल पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस और राहत-बचाव टीम ने खाई में उतरकर शवों को बाहर निकाला। शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। हादसे का कारण तेज रफ्तार या खराब सड़क की स्थिति मानी जा रही है। घटना बोकटा से कुछ पहले ही हुई है। घटना के बाद क्षेत्र मे शोक की लहर है।