बुधवार को सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के चंद्रबनी निवासी शिवानी गुप्ता, जिनके पति का हाल ही में निधन हो गया था, का डीएम सविन बंसल की संवेदनशीलता के चलते शिवानी गुप्ता पर ₹15,500 का बकाया लोन माफ किया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए विधायक सहदेव पुंडीर ने क्षेत्रवासियों के साथ डीएम कार्यालय पहुँचकर उनका धन्यवाद किया। उन्होंने डीएम द्वारा किए गए सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इसी दौरान चंद्रबनी क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या के स्थायी समाधान को लेकर भी डीएम से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। विधायक पुंडीर ने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुधारा जाएगा। इस मौके पर विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष मदन सिंह, पार्षद सुमन बुटोला, सुखबीर बुटोला, अमित ढकाल, सागर थापा, वी.के. शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
