डेढ़ लाख की चरस के साथ हरियाणा का व्यक्ति गिरफ्तार

 

थानाध्यक्ष बडकोट, उत्तरकाशी दीपक कठैत के नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान यमुना पुल बड़कोट टटाऊ के पास से ग्राम जागरी,थाना बरोदा जिला सोनीपत, हरियाणा निवासी दीपक नाम के एक व्यक्ति को वाहन संख्या HR05P-8343 (मारुति जैन) से 718 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया है। जिसकी कीमत डेढ़ लाख आंकी गई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बडकोट पर 8/20/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त पर अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।अभियुक्त चरस को बडकोट के दूरस्थ क्षेत्र से खरीदकर मुनाफे के लिए हरियाणा में बेचने की फिराक में था ।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दीपक कठैत थानाध्यक्ष बड़कोट ,उ0नि0 गम्भीर सिंह,अ0उ0नि0 विक्रम सिंह,हे0कानि0 अनिल रावत,सुरेश थपलियाल,रघुवीर सिंह,चन्द्र बल्लभ व कानि0 सुनील लखेड़ा शामिल रहे।
उधर एसपी सरिता डोबाल द्वारा गिरफ्तारी,बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2000 रु0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *