रेस्टोरेंट की आड़ में नकली नोट का धंधा, 80 हजार के 500 के नकली नोट के साथ एसटीएफ ने शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

 

उत्तराखण्ड एसटीएफ ने रेस्टोरेंट की आड़ मे नकली करेंसी का धंधा करने के एक शातिर आरोपी को पटेल नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 80 हजार रुपये के 500 के नकली नोट और नकली नोट बनाने की सामग्री बरामद की गयी है। आरोपी जॉब दिलाने के लिये फर्जी कॉल सेन्टर भी संचालित करता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति देहरादून में नकली नोटों को छाप कर बाजार में असली के रूप में चला रहे है, जो त्यौहार होने के कारण अत्यधिक मात्रा में बाजार में खपत किये जा सकते हैं। जांच मे जुटी पुलिस को पता लगा कि परमित कुमार नामक व्यक्ति आईएसबीटी के पास मूलचन्द एनक्लेव में रहता है जो कि नकली नोट अपने घर पर ही छापकर बाजार में असली के रूप में चला रहा है। जिस पर इस व्यक्ति को एसटीएफ टीम द्वारा चिन्हित किया गया और उसकी आवाजाही का पता लगाया गया। साथ ही एसटीएफ टीम द्वारा लगातार उसकी निगरानी रखी गयी। निगरानी से यह भी पता चला कि यह व्यक्ति कैनाल रोड पर अपना रेस्टोरेन्ट चलाता है जिसकी आड़ में इसके द्वारा बाजार में नकली नोटों की खपत की जा रही है। इस पर एसटीएफ की टीम द्वारा निगरानी रखते हुये शुक्रवार देर रात्रि में एक काले रंग की क्रेटा कार को चेक किया गया, जिसमें परमित कुमार पुत्र रणवीर सिंह नि० ग्गाम कुडी खरखोदा थाना खरखोदा, जिला मेरठ, यूपी हाल निवासी मूलचन्द एनक्लेव थाना पटेल नगर देहरादून को पकडा गया। उसकी तलाशी ली गई तो इस व्यक्ति के कब्जे से 500 रुपये की 02 गड्डी 80,000 रुपये बरामद किये गये। परमित के कब्जे से नकली नोट बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाले लैपटॉप, प्रिन्टर, बिना कटिंग के अर्द्धनिर्मित 14000 रूपये मूल्य के 500-500 रूपये के नोट व अन्य सामग्री बरामद हुयी है। अभियुक्त के बारे में अन्य जानकारी की जा रही है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका एक कैनाल रोड पर अन्नपूर्णा नाम का रेस्टोरेन्ट है, जहां से वह सामान आदि के नाम पर नकली नोटों को अपने ग्राहकों से बदल लेता है तथा बाजार से सामान क्रय करने में नकली नोटों को प्रयोग करता है। आरोपी द्वारा बताया गया कि वह अपने किराये के फ्लैट में प्रिन्टर लैपटाप की सहायता से नकली नोट छापता है तथा उक्त नकली नोट छापकर अपने रेस्टारेन्ट में एवं बाजार से सामान खरीदने आदि में प्रयोग करता है और रेस्टोरेन्ट में हुये घाटे की पूर्ति तथा त्योहार को देखते हुये इसके द्वारा उक्त नकली नोट छापे गए है। इसके द्वारा यह भी बताया गया कि ज्यादा कमाई के लिये उसने एक कॉल सेन्टर MULTI TASK JOBS नाम से अपने फलैट में ही संचालित किया जा रहा था, जिसको यह अकेला चलाता है। जिसके लिये वकायदा विजिंटिंग कार्ड छपवाये गये थे तथा भिन्न भिन्न वेबसाईट से बेरोजगर युवक/युवतियों के फोन नम्बर देखकर उन्हे कॉल करके नौकरी लगाने का झाँसा देकर प्रत्येक से 1500 से 2000 रू0 की ठगी का कार्य किया जा रहा था। एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *