उत्तरकाशी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, My India,My Vote थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

 

भारत निर्वाचन आयोग एवं स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । एसडीएम शालिनी नेगी द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई। संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के हर नागरिक को याद दिलाता है कि वोट सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है। युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी न सिर्फ चुनाव प्रक्रिया को मजबूत बनाती है, बल्कि लोकतंत्र को अधिक समावेशी, जवाबदेह और जीवंत बनाती है। समन्वयक स्वीप जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली ने कहा कि आगामी लोकसभा व विधानसभा निर्वाचनों में मतदान शत प्रतिशत तक हों इसके लिए लोगों को मतदान हेतु जागरूक करना होगा। मतदाता दिवस मतदान और इसके महत्व पर चर्चा करता है। यह मतदान के बारे में जानकारी प्रदान करता है और बताता है कि एक जिम्मेदार मतदाता कैसे बनें जिससे हम अपने मताधिकार का उपयोग कर अपने देश को अधिक शक्तिशाली बनाए। निर्वाचन कार्यालय की टीम द्वारा महत्वपूर्ण फॉर्म जैसे नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6, नाम हटवाने के लिए फॉर्म 7,सुधार एवं संशोधन के लिए फॉर्म 8 के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला स्वीप आइकन पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल, ख़ुशी नौटियाल, स्वाति नौटियाल ने भी नवीन वोटर को मतदान हेतु प्रेरित किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की इस वर्ष की निर्धारित थीम “माई इंडिया, माई वोट” पर वाद-विवाद, परिचर्चा, निबंध, चित्रकला, गीत, नाटक (स्किट) जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में एमडीएस की टीम से कुमारी प्रगति बिष्ट व कुमारी अनन्या, स्लोगन प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की टीम से कुमारी समीक्षा, कुमारी दिया तथा कुमारी आयुषी भंडारी विजेता रही। निबंध प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज उत्तरकाशी से केशव चौहान, स्वाति चमोली तथा आंचल ने पहला स्थान प्राप्त किया। नाटक में भी पीजी कॉलेज की टीम अव्वल रही जिसमें मनीषा मानसी, शुभम, केशव, आयुष कोटनाला, शिवानी, अमीषा, अंजू आंचल गैरोला शामिल रही। सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन सिंह राणा, पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेंद्र पाल परमार, पिट्स बीएड कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. सुरेन्द्र सिंह मेहरा, नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी मंजीत शर्मा व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व निर्वाचन कार्यालय के कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वीप प्रभारी डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *