महाविद्यालय उत्तरकाशी की एनसीसी इकाई के तत्वावधान में भारतीय वायुसेना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. तिलक राम प्रजापति, महाविद्यालय में कार्यरत भूतपूर्व सैनिक हवलदार से.नि. गोपेश्वर प्रसाद भट्ट, नायक से.नि.
देवेंद्र सिंह चौहान, नायक से.नि.आमोद प्रसाद भट्ट समेत अन्य कर्मचारी गणों व एनसीसी कैडेट्स ने शौर्य पटल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कैडेट्स को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य ने भारत की वायु सेना की बढ़ती उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर गोपेश्वर प्रसाद भट्ट ने श्रीलंका शांति सेना के अपने अनुभव कैडेट्स के मध्य साझा किए। नायक देवेंद्र सिंह चौहान ने अपने कश्मीर इन्सर्जन्सी ऑपरेशन पर आधारित अनुभव प्रदान कर कैडेट्स को देश सेवा हेतु प्रेरित किया। नायक (
आमोद प्रसाद भट्ट ने अपने कारगिल वार पर आधारित अनुभव कडेट्स को बताए। कार्यक्रम का संचालन सीनियर अंडर ऑफिसर सोमेश बिष्ट, अंडर ऑफिसर अंशुमान राणा ने किया। कार्यक्रम में डॉ.एम. पी एस. परमार ,राकेश चौधरी, शुभम सिंह, सतेंद्र, डी. एस. नेगी, सुंदर लाल व 58 कैडेट्स उपस्थित रहे।