रुद्रपुर, उधमसिंहनगर में शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला के मंचन के नवें दिन उत्तराखंड विधान सभा के उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। जिनके द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर लीला का नौवें दिन का शुभारंभ किया गया। मिली जानकारी के अनुसार यहाँ आयोजित रामलीला में गत बृहस्पतिवार को रामलीला मंचन मे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल साधू रावण की भूमिका में नजर आये। उनके अभिनय को देखने के लिए रामलीला में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।