डीएम अधिकारियों से बोले, सीएम की घोषणाओं की समीक्षा के साथ ही स्थलीय निरीक्षण भी होगा, पर्वतारोही सविता कंसवाल की स्मृति में मनेरी इंटर कॉलेज के नाम का शासनादेश भी हुआ जारी

 

डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुपालन हेतु तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत स्वीकृत कार्यों को समयबद्ध ढंग से संपादित किया जाना जरूरी है। डीएम ने कहा कि सीएम घोषणा के प्रकरणों की विभागवार अलग-अलग समीक्षा करने के साथ ही कार्यों का स्थलीय भी किया जाएगा।
डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर डीएम ने अधिकारियो को स्पष्ट हिदायत दी कि मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लंबित स्वीकृतियों को प्राप्त करने के लिए तेजी से कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ ही निर्माणाधीन कार्यों को अविलंब पूरा किया जाय। डीएम ने कहा सीएम घोषणा के अुनपालन की मौके पर जाकर पड़ताल की जाएगी और नियमित रूप से विभागवार कार्यों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। इस मामले में देरी या हीला-हवाली को कतई बरदाश्त नहीं किया जाएगा।
उधर डीएम ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की और अधिकारियों को दर्ज शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए ।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जिले की दिवंगत पर्वतारोही सविता कंसवाल की स्मृति में रा.इ.का. मनेरी का नामकरण किए जाने से संबंधित शासनादेश जारी हो गया है।
बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य, सिचांई, पर्यटन, शिक्षा, लघु सिंचाई, समाज कल्याण, बाल विकास आदि विभागों से संबंधित घोषणाओं के अनुपालन की स्थिति को भी परखा। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *