10 हजार की ईनामी गैंग लीडर को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

 

कोटद्वार में गत 15 जून को स्थानीय कोटद्वार निवासी श्रीमती कांति देवी ने कोतवाली कोटद्वार में दिए शिकायती पत्र में बताया कि तीन अज्ञात महिलाओं ने उसकी दो सोने की चेन झपट्टा मारकर लूट ली हैं। उपरोक्त अभियोग में विगत 17 जून को अभियुक्ता करिश्मा पुत्री चन्दू और निशा कुमारी पुत्री होती लाल को पुलिस द्वारा बद्रीनाथ मार्ग पर पुलिंडा रोड तिराहा कोटद्वार के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में मुख्य महिला अभियुक्ता सोनी फरार चल रही थी। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा लूट की इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्ता की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। मुख्य अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था, लेकिन अभियुक्ता शातिर किस्म की होने के कारण लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बच रही थी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्ता की गिरफ्तारी पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विभिन्न प्रदेशों में दबिश देने के बाद अभियोग में संलिप्त ईनामी अभियुक्ता ग्राम खेड़ी, सर्वेश्वर नगर, दौसा राजस्थान निवासी सोनी पत्नी आनंद को अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजविक्रम पंवार, मुख्य आरक्षी संतोष व सुनील मलिक, आऱक्षी हरीश सीआईयू, महिला होमगार्ड सपना व दीप्ति शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *