श्री आदर्श रामलीला समिति उतरकाशी के तत्वाधान में आयोजित होने वाली रामलीला से पूर्व आज हनुमान ध्वज का आरोहण रामलीला मंच के समीप हुआ। उत्तरकाशी की रामलीला इस बार 73वें वर्ष में प्रवेश करेगी जो कि 27 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक संपन्न होनी हैं।
रामलीला की इस पुनरावृत्ति के लिये मंगलवार को श्री हनुमान ध्वजा का आरोहण विधि- विधान व पूजा- अर्चना के साथ रामलीला मंच पर संपन्न हुआ।
इससे पूर्व मंगलवार प्रात श्री परशुराम जी मंदिर बाड़ाहाट, उतरकाशी में श्री हनुमान ध्वजा का पूजन विद्वान आचार्य श्री दिवस सेमवाल के द्वारा हुआ। तदोपरांत ढ़ोल – नगाड़ो, मशकबीन और नरसिंघा की तान पर श्री हनुमान ध्वजा की शोभा यात्रा श्री भैरव मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, श्री हनुमान मंदिर के बाद हनुमान चौक होते हुए श्री रामलीला मंच पर पहुंची। जहाँ ध्वजारोहण के बाद प्रसाद वितरण भी हुआ।
इस शुभ अवसर पर ब्रह्मनन्द नौटियाल, प्रेम सिंह पंवार, रमेश चौहान, गजेंद्र मटूडा़,अरविन्द सिंह राणा, अजय प्रकाश बड़ोला, सुमन सिंह राणा , प्रताप सिंह रावत, कमल सिंह रावत, शान्ति प्रसाद भट्ट , इंद्रेश उप्पल, केशर सजवाण, विजय प्रकाश भट्ट, चंद्रमोहन पंवार, अमरपाल रमोला, विनोद नेगी, प्रह्लाद, श्री अनिल सेमवाल, विकास भट्ट, दिनेश नौटियाल, दिवस सेमवाल,आयुष पंवार, अंशुमान नौटियाल, किरन पंवार, अनिता राणा, राजेश्वरी नौटियाल, अंजू सेमवाल के अलावा अधिकांश लोग मौजूद थे। उक्त जानकारी समिति के प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल ने दी।