ऊधमसिंहनगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दिनेशपुर थाने में तैनात एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। सिपाही पर पत्नी को पीटे जाने का आरोप था। मिली जानकारी के अनुसार दिनेशपुर थाने में तैनात कांस्टेबल गोविंद आर्य पर पत्नी ने मारपीट करने का आरोप लगाया था। शिकायत एसएसपी को मिलने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिये। उधर एसएसपी ने एसएसपी ने अधिकारियों , कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि यदि पद पर रहते हुए किसी अधिकारी , कर्मचारी के खिलाफ किसी पीड़ित, फरियादी, वादी और महिला के साथ किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।