एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद में गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में छात्र,छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल खुलने एवं बंद होने के समय स्कूल परिसर के साथ ही सुनसान स्कूली रास्तों में समस्त थाना प्रभारियों को गश्त कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना रिखणीखाल क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा गुलदार प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले सभी स्कूल परिसरों एवं सुनसान स्कूली रास्तों में लगातार गश्त कर छात्र-छात्राओं को सुरक्षा दी जा रही है। बता दें कि रिखणीखाल क्षेत्र में पिछले काफी समय से नरभक्षी बाघ केआंतक से लोग डरे हुए हैं।