उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से विभिन्न स्थानों में हो रहे नुकसान के साथ ही लोगों को हो रही दिक्कत को लेकर आज गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान,मुख्यमंत्री से मिले। विधायक ने अतिवृष्टि से हो रहे नुकसान के हालात से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष वरुणावत पर्वत से भूस्खलन और इसकी तलहटी में नालों के जरिये मलवा आदि आने से हुए नुकसान की जानकारी दी। विधायक ने मंगलवार को उत्तरकाशी के विभिन्न क्षेत्र जिनमे तेखला, जसपुर, सिल्याण गांव, बरसाली पट्टी के बौन, पनजियाला, मेन बाजार उत्तरकाशी एवं गुफियारा इलाके में मलवा व नाले आने से हुए नुकसान की जानकारी भी मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाई। विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रभावित क्षेत्र गुफियारा एवं आस-पास के आवासीय क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाकर आश्रम व धर्मशाला आदि में शिफ्ट कराया गया। सूचना मिलने पर उन्होंने प्रशासन व संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए। विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को हालात बताने के उपरांत श्री धामी ने आपदा सचिव को जनपद उत्तरकाशी में आपदाग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए।