सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कुल 65 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए और सभी छात्र सफल रहे।परीक्षा में जो टॉपर रहे उनमे प्रथम साक्षी 93%,द्वितीय तमन्ना शर्मा 92.6%
व तृतीय शिवम कुड़ियाल 92.4% रहे।
उधर अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के 12वीं के परीक्षा परिणाम में कला वर्ग से जानवी रावत ने 91.5 % व अमीषा राणा ने विज्ञान वर्ग में 89.6% अंक प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया।