पुलिस टीम ने पांच लाख के गांजे के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही पर एसएसपी पौडी ने पुलिस के उत्साहवर्धन हेतु ढाई हजार का ईनाम दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा नशे पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार के नेतृत्व में थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा रिखणीखाल थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान थाना बैरियर पर बुलेरो पिकअप रोका गया तो मौके से वाहन में बैठे तीन व्यक्ति फरार हो गये। पुलिस टीम को शक होने पर वाहन की सघन चैकिंग की गयी तो वाहन में पीछे की तरफ पुलिस से बचने के लिये फ्लोर के नीचे वेल्डिंग कर के एक्स्ट्रा फ्लोर केबिन बना रखा था जिसकी तलाशी ली गयी तो केबिन में 13 प्लास्टिक के बैगों में 116.665 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बुलेरो चालक शिब्बूनगर कोटद्वार निवासी राजेश काला पुत्र किशन दत्त काला को गिरफ्तार कर थाना रिखणीखाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया। उक्त अभियोग में फरार हुए तीन अभियुक्त अभी वांछित है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है। उधर एसएसपी द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ढाई हजार रुपए का ईनाम दिया गया।