वन क्षेत्राधिकार रवांई रेंज अपर यमुना वन प्रभाग बडकोट द्वारा जानकारी दी गई कि आज सुबह श्रीमती अमरा देवी पत्नी गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम बड़कोट पर स्थान नोनीयाली नामे तोक मे अचानक भालू द्वारा हमला किया गया जिस कारण महिला घायल हुई है जिसे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में उपचार हेतु लाया गया है जिनका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। वन क्षेत्र अधिकारी द्वारा बताया गया
कि महिला को प्राथमिक उपचार दिये जाने के पश्चात एवं चिकित्सकों की सलाह पर उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। वन विभाग की टीम क्षेत्र मे तैनात है।
