किसान आत्महत्या प्रकरण, एसएसपी उधमसिंह नगर की बड़ी कार्यवाही,दो दरोगा निलंबित,पूरी चौकी लाइन हाजिर

 

 

 

काशीपुर के किसान आत्महत्या प्रकरण को लेकर सीएम के कमिश्नर कुमाऊं को मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए जाने के बाद उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्र ने भी बड़ी कार्यवाही की है। यह कार्यवाही कानून-व्यवस्था और पुलिस की जवाबदेही को लेकर हुई है। कोतवाली आईटीआई काशीपुर क्षेत्र के ग्राम पैगा निवासी मृतक सुखवंत सिंह पुत्र तेजा सिंह से जुड़े मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही और उदासीनता सामने आने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की है।
इस कार्यवाही में कोतवाली आईटीआई के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक कुंदन सिंह रौतेला एवं उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी प्रस्तावित,प्रचलित की गई है।
इसके साथ ही चौकी पैगा, कोतवाली आईटीआई पर तैनात पूरे पुलिस बल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में चौकी प्रभारी सहित कुल 10 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं, जिनमे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, अपर उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, दिनेश तिवारी, शेखर बनकोटी, सुरेश चंद्र, योगेश चौधरी, राजेंद्र गिरी, दीपक प्रसाद, संजय कुमार है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि ”जनपद में किसी भी स्तर पर लापरवाही, संवेदनहीनता या कर्तव्यहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना है, इसमें किसी भी प्रकार की चूक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *