पौड़ी जिले के पौखड़ा ब्लॉक के देवराड़ी गाँव में बाघ ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले मे गंभीर रूप से घायल महिला को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया है। इससे पूर्व स्थानीय एक युवक अंकित कंडारी ने अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को बाघ के चंगुल से छुड़ाया। मिली जानकारी के अनुसार अंकित ने जब महिलाओं का शोर सुना तो वह उस ओर दौड़ पड़ा। बाघ महिला कंचन की गर्दन को जबड़े मे लेकर जा रहा था। अंकित ने गुलदार को पत्थर मारे, लेकिन वह टस से मस नही हुआ। बाद मे वह गुलदार की ओर झपट गया और कंचन को पकड़ लिया। इस बीच शोर सुनकर बाघ वहां से भाग गया। बाद मे बाघ के हमले से घायल महिला कंचन को एम्स भेजा एयर लिफ्ट कर भेजा गया
गौरतलब है कि गत मंगलवार को भी चंपावत जिले के बाराकोट क्षेत्र में तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
