एसएसपी पौडी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने और अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश को मद्देनजर रखते हुए पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार में चेकिंग के दौरान अमीर अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी मोहल्ला मुग़लशाह से 895 ग्राम अवैध चरस व हरेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी कौड़ियां से 495 ग्राम अवैध चरस दोनों नजीबाबाद को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि चरस को नजीबाबाद से खरीदकर कोटद्वार और उसके आस-पास ऊँचे दामों पर बेचते है। उक्त दोनों तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मौ0 अकरम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, सीआईयू उपनिरीक्षक किशन दत्त शर्मा, उपनिरीक्षक दीपक पंवार आदि शामिल रहे।