संतोष साह
देहरादून/ बदमाश डॉग हाउस नाम से शिमला बायपास रोड पर अवैध रूप से संचालित एक व्यावसायिक डॉग केयर सेंटर को डीएम सविन बंसल के आदेश पर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी एवं टीम ने सील कर दिया। अब हाउस में पाए गए सभी 10 जानवर श्वान एवं बिल्ली एनजीओ को सौंपे जाएंगे। शहर में श्वान द्वारा काटने की बढती घटना पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए जनपद में बिना लाईसेंस चल रही पैट शॉप, केयरिंग सेंन्टर पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
