डीएफओ डी. पी.बलूनी से मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री राजमार्ग के गंगोरी बैरियर में एक वाहन से काजल लकड़ी के 200 गुटके,कटोरे आज सुबह पकड़े गए। जिन्हें वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है। बता दें कि काजल बहुमूल्य वन संपदा है और अवैध रूप से निकाले जाने पर प्रतिबंधित है।