उत्तरकाशी में सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर जहाँ प्रशासन और आला अधिकारी तैयारी में लगे हैं वहीं नगर पालिका बाड़ाहाट भी अपनी तैयारी में नजर आ रहा है। सुरंग के मुहाने से बस अड्डे की ओर जा रही सड़क की बांयी ओर अतिक्रमण की चपेट से बंद पड़े नाले से निकल रही गंदगी से लोग हैरान हैं। बंद पड़े नाले में भरी गंदगी को निकालने व हटाने के लिये जेसीबी काम कर रही है। ज्ञानसू की ओर से आते वक्त सुरंग का बाहरी मार्ग एकदम क्लीन कर दिया गया है। सुरंग के अंदर झाड़ू भी लगने लगा है। इस बीच सुरंग के दूसरे छोर में जमा कूड़े के निस्तारण के बारे में भी सोचा जा रहा है। रामलीला मैदान में पसरी गंदगी भी साफ कर दी गई है।
नगर पालिका के ईओ शिव कुमार चौहान ने बताया कि पालिका कर्मी नगर की स्वच्छता के कार्य मे लगे हैं। उन्होंने बताया कि कूड़े के निस्तारण के बारे में भी सोचा जा रहा है।