मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में लगा प्रशासन, कम से कम कुछ तो सुधार होता आ रहा है नजर

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अगले कुछ दिनों में उत्तरकाशी का दौरा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का नगर में रोड शो भी है और रामलीला मैदान में जनसभा भी होनी है जिसे देखते हुए प्रशासन की यहाँ खासी तैयारी चल रही है। मैदान को अतिक्रमण, पर्किंग, गंदगी से मुक्त कर सपाट किया जा रहा है। मैदान के चारो ओर लगी दीवारों को पेंट से पोता जा रहा है। सब्जी मंडी का पिछला हिस्सा जो कि बदरंग दिखाई देता है अब उस पर एक ही कलर की तिरपाल लगाई गई है। मैदान के प्रवेश द्वार आदि में भी पेंट कर दिया गया है। अब तक चल रही तैयारियों में सुरंग के मुहाने से बस अड्डे की ओर आ रही सड़क की नालियों में हुए अतिक्रमण को हटा कर नालियों को सुधारा जा रहा है। बस अड्डे से गंगोत्री रोड की ओर भी सड़क किनारे किए अतिक्रमण को भी हटाया गया है। इस मार्ग में कई स्थानों में पड़ने वाली दीवारों में भी पुताई चल रही है। इनमे उगी झाड़ियों को भी काटा जा रहा है। पुलिस प्रशासन की भी ट्रैफिक सुव्यवस्थित करने आदि को लेकर तैयारी चल रही है। कुल मिलाकर सीएम के आगमन को लेकर कम से कम हलचल होने के साथ व्यवस्थाएं तो सुधर रही हैं।
इधर उत्तरकाशी में सीएम के आगमन को लेकर जिस तरह नगर में व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन तैयारी कर रहा है उसे देखते हुए पब्लिक यह जरूर कह रही है कि वीवीआईपी समय-समय पर आते रहने चाहिए ताकि व्यवस्थाओं का आलम सुधरता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *