करीब एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद आज साल के अंतिम दिन अलमस पुल तैयार होकर छोटे वाहनों के लिये खोल दिया गया है। पुल तैयार होने और इसमें छोटे वाहनों की आवाजाही आज से शुरू हो जाने पर डाइवर्जन से उन लोगो को जरूर राहत मिलेगी जो छोटे वाहनों से सफर करेंगे। अलबत्ता बड़े वाहनों को अभी दो हफ्ते और इंतजार करना पड़ेगा। अधिशासी अभियंता लोनिवि थत्यूड,टिहरी गढ़वाल लोकेश सारस्वत ने बताया कि अलमस पुल छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है साथ ही 14 जनवरी से पुल को सभी वाहनो के लिये खोल दिया जाएगा।