उद्यान विभाग उत्तरकाशी की ओर से जनपद के प्रगतिशील किसानों का तृतीय दल सेब एवं कीवी प्रशिक्षण हेतु डा. वाई.यस.पपरमार यूनिवर्सिटी, नोणी हिमाचल प्रदेश भेजा गया है। किसानों के इस तीसरे दल को आज विकास खण्ड भटवाडी की ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जगमोहन सिंह रावत के अलावा प्रभारी उद्यान केन्द्र भटवाडी सुरेश नौटियाल, प्रभारी राजकीय उधान द्वारी दिनेश पंवार एवं उधान निरीक्षक टी. एस.पुंडीर,राजीव चौहान आदि उपस्थित रहे।