नगर उत्तरकाशी के कतिपय स्थानों में पिछले कुछ वर्षों में पालिका द्वारा सौन्दर्यकरण के नाम पर मूर्तियां आदि लगाई गई थी। मगर देख-रेख के अभाव में ये मूर्तियां बदरंग हो रही हैं। मूर्तियों के आसपास लगी लाइटें भी खराब स्थिति में हैं। जिन्हें दुरुस्त किया जाना जरूरी है ताकि इन मूर्तियों की शोभा बनी रहे। पालिका में रहते जिन महानुभावों के सौजन्य से मूर्तियां लगी वे मूर्तियां एक तरह से पालिका की संपत्ति हुई। इधर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद ने इन मूर्तियों के सौंदर्यीकरण की मांग की है। बजरंग दल के नगर संयोजक अभिषेक नेगी ने ईओ पालिका को पत्र देकर मूर्तियों के सौंदर्यीकरण के साथ इनमे लगी लाइटों को दुरुस्त करने की मांग की है।