उत्तरकाशी के गंगा किनारे मोक्ष घाट(केदार घाट) के मुख्य गेट से पूर्व लगी मूर्तियों को एक बार फिर नगर के प्रमुख व्यवसायी सुभाष सोनी ने सुसज्जित किया है। गौरतलब है कि वर्ष 2011 में श्री सोनी द्वारा घाट में भगवान की चार मूर्तियों का निर्माण कर उन्हें स्थापित किया गया था। इस बीच इतने वर्षों के बाद मूर्तियों की स्थिति खराब होने के साथ ही उनके सुरक्षित रख-रखाव के लिये लगाई गई जालियां आदि टूटने को देखते हुए श्री सोनी ने एक बार फिर यहाँ लगी मूर्तियों को कामगार लगाकर अपने स्वयं के ख़र्चे से सुसज्जित किया है। जिसमे निवर्तमान सभासद महावीर चौहान का भी सहयोग रहा। लोगों ने प्रमुख व्यवसायी श्री सोनी की इस कार्य की प्रशंसा की है।