नैनीताल के भीमताल ब्लॉक के ग्राम अलचौना के तोक तांडा में आदमखोर बाघ ने एक और बालिका को निवाला बनाया है। पिछले 10 दिन में गुलदार के हमले से तीन लोगों की मौत की यह तीसरी घटना है। मिली जानकारी के अनुसार भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में मंगलवार के शाम खेत में चारा काट रही निकिता शर्मा (18) पुत्री विपिन चंद्र शर्मा पर बाघ ने हमला कर दिया। जिसके बाद बालिका का शव दो किलोमीटर दूर बरामद हुआ। गांव के आनंद मणि भट्ट ने बताया कि बालिका की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है। इधर घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल को रवाना हो गये है। गौरतलब है कि पिछले10 दिन मे गुलदार के हमले मे तीसरी मौत के बाद स्थानीय लोग अब कहीं अधिक आक्रोशित हैं।
उधर ब्लॉक प्रमुख डाॅ हरीश सिंह बिष्ट ने सरकार से इस मामले में हाईकोर्ट में मजबूती से पक्ष रखने की मांग की है। पहले दो घटनाओं के बाद वन विभाग के द्वारा क्षेत्र मे नियमित गश्त और पिंजरे लगाने के दावे किये गए थे, लेकिन गुलदार ने सभी व्यवस्थाओं को धता बताकर एक किशोरी को निवाला बना दिया। दो महिलाओं को मारने के बाद वन विभाग ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया था। हाई कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लेकर आदेश पर रोक लगा दी। कोर्ट ने उसे पकड़कर या ट्रेन्कुलाइज कर रेस्क्यू सेंटर भेजने के निर्देश दिये थे।