डीएम सविन बंसल ने मॉ-बेटे के लिए खतरे का सबब बने शस्त्र लाईसेंस को निरस्त कर दिया है। रेसकोर्स निवासी विकास घिल्डियाल ने बताया कि उसके माता पिता के तलाक होने के बाद भी उसके पिता कैलाश चंद्र घिल्डियाल लाइसेंसी बंदूक से उसे और उसकी माता को डराया धमकाया करते है।
जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। सगे बेटे व पत्नी के लिए ही खतरा बने शस्त्र को डीएम ने विशेषाधिकार प्रयोग कर मौके पर ही लाइसेंस निलंबित करने के साथ ही सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। जिसका विधिवत आदेश भी जारी हो गया है। डीएम के इस निर्णय से जहां माता व पुत्र ने राहत की सांस ली है वहीं शस्त्र लाईसेंस के नाम पर असलहा का दुरूपयोग करने वालों को भी प्रशासन का सख्त संदेश है। विशेषाधिकार का प्रयोग कर डीएम ने शस्त्र लाईसेंस को निलम्बित किया साथ ही पुलिस को सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए । एंग्री गनमैन इंस्पेक्टर जो कि वर्तमान में आईटीबीपी बटालियन में तैनात है बात-बात में परिजनों पर बंन्दूक तान देता था, जिस पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए लाईसेंस निलम्बित कर दिया।