डीएम देहरादून सविन बंसल ने साफ कहा है कि यदि स्कूलों में नियम विरुद्ध गतिविधि मिली तो स्कूल में लगेगा ताला। डीएम के समक्ष 11 जुलाई को एक महिला अंशू सारस्वत अपनी शिकायत लेकर पंहुची जिसमे उन्होंने बताया कि उनका बेटा 3 वर्ष से वंडर इयर एकेडमी में पढ रहा है और अब बेटे का दूसरे स्कूल में दाखिला करवा दिया है मगर वंडर स्कूल की प्रिंसिपल टीसी जारी नही कर रही है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर डीएम ने मुख्य शिक्षा को फरियादी का आवेदन पत्र वाट्सएप्प के माध्यम से प्रेषित करते हुए दूरभाष पर ही निर्देशित किया कि तत्काल छात्र की टीसी जारी करवाते हुए कृत कार्यवाही से उन्हें अवगत कराए। डीएम के निर्देश पर तत्काल उसी दिन बच्चे की टीसी जारी कर दी गई।