गरामोथान् परियोजना के अतर्गत उत्तराखंड के प्रीमियम उत्पादो के विपरण हेतु हॉउस ऑफ हिमालया ब्रांड की स्थापना की गई है। जिसकी लॉन्चिंग प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ के दौरान हर्षिल में कई गई थी। इधर उक्त उत्पाद के लांचिंग के उपरांत देहरादून के एयरपोर्ट तथा ताज़ एयं अन्य बड़े होटलों, शॉपिंग माल में ब्रांड हॉउस ऑफ हिमालाया के विपणन हेतु प्रीमियम क्युओस्क लगाए गये है। इसी कड़ी मे जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल जहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं लिहाजा यहाँ भी ब्रांड हॉउस ऑफ हिमालया के उत्पादो का विपरण प्रारंभ किया गया है ।
