आम नागरिकों के लिए खुलेगा देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना, 20 जून को राष्ट्रपति करेंगी उदघाटन

 

 

देहरादून के राजपुर रोड़ पर स्थित ऐतिहासि राष्ट्रपति आशियाना अगले माह जून से आम जनता के लिए खुल जाएग महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 20 जून को इसका विधिवत् उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति सचिवालय के अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने गुरुवार को देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना मे राष्ट्रपति भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए सम्बंधितो को समय पर अपने अपने कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव डॉ.आर.राजेश कुमार, डीएम सविन बंसल सहित अन्य उच्चधिकारी उपस्थित थे।
अपर सचिव डॉ. गुप्ता न राष्ट्रपति आशियाना परिसर के 132 एकड़ क्षेत्रफल में अत्याधुनिक पार्क, 19.5 एकड़ भूमि पर लोवर एस्टेट और 21 एकड़ भूमि पर स्थित राष्ट्रपति आशियाना में संचालित नवनिर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा की और राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे से पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपति उत्तराखंड को बड़ी सौगात देने जा रही है। देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना जहां पहली बार आम जनता के लिए खोला जाएगा वही आशियाना परिसर में बन रहे अत्याधुनिक पार्क से देहरादून को ग्रीन स्पेस की बडी सौगात मिलेगी। इससे पूरे शहर और आम लोगों को दीर्घकाल तक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आशियाना परिसर में 132 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक पार्क तैयार किया जा रहा है। इस पार्क में विश्व स्तरीय सुविधाएं, नवीन डिजाइन, टिकाऊ व्यवस्थाओं के साथ-साथ हरियाली, स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी प्रमुख केंद्र होगा। राष्ट्रपति आशियाना भवन परिसर में आगंतुक सुविधा केंद्र, एम्फीथिएटर, कला प्रदर्शन, कैफेटेरिया, स्मारिका स्टोर, घोड़ों के अस्तबल के साथ काफी कुछ जनता को देखने को मिलेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से पार्क की अवस्थापना विकास सुविधाओं के साथ राष्ट्रपति आशियाना को आम जनता को खोलने से पहले सड़क, बिजली, पानी, यातायात, पार्किंग, शांति एवं सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समयबद्वता से बहाल करने के निर्देश दिए।
बैठक में निदेशक राष्ट्रपति सचिवालय स्वाति शाही, प्रबंधक जॉय कुमार शाह, सचिव सिचाई, डॉ आर. राजेश कुमार, डीएम सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर सचिव विनीत तोमर सहित
लोक निर्माण विभाग,पर्यटन, वन, पेयजल, परिवहन, विद्युत आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *