गर्मी में जलजनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर डीएम सविन बंसल गंभीर, आशाओं को डीएम की ओर से बड़ी सौगात, 1500 रुपये की धनराशि बोनस के रूप में मिलेगी

 

डीएम देहरादून सविन बंसल ने डेंगू एवं अन्य जल जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य के अधिकारियों एवं आशा फेसिलेटर की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को सक्रियता से काम करते हुए डेंगू पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए। आशाओं को डीएम की बड़ी सौगात मिली। 1500 रू0 अतरिक्त धनराशि बोनस के रूप में देने के साथ ही अच्छा कार्य करने वाली आशा, आशा फेसिलेटर को 1555 रुपये पुरस्कार धनराशि और दी जाएगी।
डीएम ने कहा कि डेंगू रोकथाम को लेकर जिले में लार्वा सोर्स रिडक्शन, हरघर में पूर्ण होना है इसके लिए आशाओं को जिला अपनी तरफ से 1500 रुपये अतिरिक्त बोनस के रूप में देगा।
इसके साथ ही बढ चढकर कर्तव्य निभाने वाली आशाओं को पृथक से 1555 रुपये का पुरस्कार भी देगी।
डीएम ने कहा कि समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग सरकारी व्यवस्था पर निर्भर है लिहाजा जन अस्पतालों को हमें पूर्ण सक्षम बनाना है। उन्होंने कहा कि वंचित निर्बल वर्ग व्यथित होकर प्राईवेट मंहगी सेवा के लिए मजबूर न हो, इस बात का ध्यान रखा जाय। डीएम ने सख्त हिदायत दी है कि पूर्व में ही तैयारी कर लें मैन पावर, मटिरियल, मशीनरी ताकि इसके अभाव में कोई भी रोग ग्रसित न हो। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्लान तैयार करने के निर्देश दिए ताकि संक्रमण बढने की दशा में शार्ट नोटिस पर दूर-दराज पीएचसी, सीएचसी की चिकित्सकीय टीमें एकत्रित हो जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि आशाओें का वार्डवार प्लान, विभागों की डेंगू नियंत्रण गतिविधि, नालों की सफाई, गूगल स्प्रेड शीट के द्वारा प्रगति की जानकारी मॉनिटरिग कर सार्वजनिक की जाय ।
उन्होंने वार्डों में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, डोर-टू-डोर जाकर जनमानस को जनजागरूक करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *