ब्लैकमेल करने वाले शातिर युवती व युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

 

पुलिस के अनुसार एक स्थानीय कोटद्वार निवासी द्वारा कोतवाली कोटद्वार में दिए शिकायती पत्र में बताया गया कि एक महिला व उसके पुरुष मित्र द्वारा उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उससे अवैध वसूली की गई। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को तत्काल मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सीआईयू टीम के सहयोग से दोनों आरोपियों ताहारपुर थाना नजीबाबाद निवासी नवजोत सिंह पुत्र हरविंदर सिंह व ग्राम प्रेम पुरी थाना मंडावली निवासी निधि शर्मा पुत्री हुकुम सिंह को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि निधि शर्मा वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती है और उनसे दोस्ती कर उन्हें बहलाकर अपने प्रेम प्रसंग में फंसाती है, उसके बाद चालक के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए अपने प्लान के अनुसार उसे कमरे में ले जाती है। कुछ समय बाद योजनाबद्ध तरीके से निधि शर्मा का पुरुष मित्र कमरे में आकर दोनों की आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाता है और चालक को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता है। अभियुक्त गण शातिर किस्म के ब्लैकमेलर हैं और अब तक दर्जनों लोगों को अपनी साजिश का शिकार बनाकर पैसे वसूल चुके हैं। जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल सिंह प्रभारी सीआईयू, उपनिरीक्षक शोएब अली, अपर उपनिरीक्षक हरीश चंद्र, महिला आरक्षी शालिनी, आरक्षी हरीश सीआईयू शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *