शादी समारोह मे शामिल होने फरीदाबाद से आ रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया और 5 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों मे बच्चों सहित महिला भी शामिल है। वहीं घटना स्थल से एक महिला को बचा लिया गया है।
हादसा टिहरी-देवप्रयाग के मूल्य गांव के पास हुआ जब थार वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा मे समा गया। सूचना पर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची। रोप वे द्वारा लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में पहुंचे जवानों ने वाहन को नदी किनारे बाहर निकाला गया। वाहन को काटकर 5 शवों को बाहर निकाला व स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। वही, वाहन से अनीता उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी मदन सिंह को स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर को बचा लिया गया। उन्हें इलाज हेतु बेस अस्पताल श्रीनगर भर्ती किया गया है।
मृतकों में सुनील गुसाईं,मीनू पत्नी सुनील,सुजल पुत्र सुनील, नुक्कू पुत्र सुनील, आदित्य पुत्र मदन सभी निवासी फरीदाबाद से थे।