मसूरी ग्रीष्मकालीन पर्यटन सुविधाओं और आवश्यक सेवाओं को तत्काल करें बहाल: सविन बंसल

 

डीएम सविन बंसल ने निर्देश दिए हैं कि मसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन शुरू होने से पूर्व शटल सेवा को ऑपरेशनल किया जाए। लाईब्रेरी चौक एवं पिक्चर पैलेस पर शटल संचालन हेतु वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था एवं शटल हेल्पडेस्क स्थापित किया जाए। मसूरी नगर पालिका परिषद, पुलिस और परिवहन विभाग से समन्वय करते हुए अधिकृत पार्किंग संचालक एवं विस्तारित वाहन पार्किंग क्षेत्र हेतु उचित स्थान का निर्धारण करें। पुलिस विभाग मसूरी के होटलों में उपलब्ध पार्किंग क्षमता के अनुसार वाहनों को मुक्त एवं अधिकृत टैक्सी संचालकों को निर्देशित करें। हाथी पांव बैंड पर पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थलों पर मार्किंग की जाए। मसूरी डायवर्जन, देहरादून से किंक्रेग पार्किंग तक पूरे मार्ग पर शटल पार्किंग के साइन बोर्ड एवं उचित संक्रेत लगाए जाए। अधिकृत शटल सेवा संचालक द्वारा कॉन्ट्रेक्ट एग्रीमेंट और यात्रियों की सुविधा के अनुसार टोक्ने सिस्टम का संचालन कराया जाए। माल रोड पर गाडियों का समय निर्धारण करें।
डीएम ने जल निगम को कैमल बैंक रोड़ पर पूर्ण किए गए कार्यों को तत्काल हैंडओवर करने और एसडीएम एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सड़क का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर आरसी काट कर चालान किया जाए। लोनिवि को मोतीलाल नेहरू रोड़ पर 800 मीटर पैच में अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। गज्जी बैंड पर फिर से मार्किंग करवाई जाए। डीएम ने कहा कि नगर पालिका के पास पर्याप्त फंड हैं, फिर भी यदि आवश्यकता होगी तो जिला योजना से धनराशि दी जाएगी। डीएम ने सड़कों से अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को किंक्रेग वाहन पार्किंग के आसपास सिलेंडर गाड़ियों को अन्य जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्रीष्मकालीन पर्यटन सुविधाओं और आवश्यक सेवाओं को तत्काल बहाल करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *