यहाँ अब शिक्षा माफियाओं पर चला डीएम का डंडा, एक साथ कई दुकानों पर छापेमारी, बिल बुक व बगैर बार कोडिंग वाली किताबें सीज करने की तैयारी

 

डीएम के निर्देश पर देहरादून में आज सिटी मजिस्ट्रेट एवं तीन एसडीएम की चार टीमों द्वारा अलग-अलग दुकानों पर छापेमारी की गई
दरअसल आए दिन अभिभावकों को कॉपी-किताबों के लिए अनावश्यक परेशान करने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। इन शिकायतों में शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों की बुकसेलर से मिलीभगत व खासा कमीशन कमाने की होड़ में अभिभावकों की जेब पर पड़ रहे अनावश्यक बोझ के मद्देनजर यह कार्यवाही हुई है। प्रशासन ने साफ किया है कि शिक्षा माफियाओं पर निरंतर जारी रहेगा जिला प्रशासन का एक्शन।
मिली जानकारी के अनुसार ब्रदर पुस्तक भंडार सुभाष रोड, नेशनल बुक डिपो डिस्पेंसरी रोड, यूनिवर्सल बुक डिपो राजपुर रोड पर प्रशासन की टीम ने एक साथ छापेमारी की।
छापेमारी में जो सामने आया उसमे जीएसटी चोरी पकड़ी गई। इधर बढ़े हुए मूल्य पर किताबें बेचने, बिना बिल के किताबें, नोटबुक तथा अन्य सामान बेचने जीएसटी की चोरी, बिना बार कोडिंग के किताबें बेचने आदि शिकायतों के क्रम में यूनिवर्सल बुक हाउस की समस्त बिल बुक सीज कर ली गई हैं साथ ही बिना बार कोडिंग वाली किताबें सीज कर कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *