सस्कृति विभाग और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सहयोग से हिमालयन ईकोज संस्था द्वारा गंगोत्री धा में गंगा स्तुति, आरती स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम संपन्न हुआ। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल ने इस कार्य की प्रशंसा क कार्यक्रम के संरक्षक दीपक नागलिया न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एचएनबी श्रीनगर, जे.एन.यू. दिल्ली,डीएवी देहरादून के छात्र-छात्राओं के साथ धुंमसू मंच (जौनसार बाबर), राग पहाड़, जी भाई जी लोक कला मंच, जीएसआर फाउंडेशन आदि ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली भी निकाली। रैली में वेदिकावेद, हीरा सिंह नेगी, शेर सिंह राणा, हरितिका, सोनाली सेमवाल, सतीश धौलाखंडी, शांति वर्मा, अंकित सेमवाल, विक्रम सिंह रौतेला, गजेंद्र जोशी, तारा सिंह, वेदान्तिका, विमल राणा, आकाशदीप समेत अन्य शामिल रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार हरीश रतूड़ी तथा पंडित गणेश सेमवाल का महत्वपूर्ण सहयोग हिमालयन ईकोज संस्था को मिला।