पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा, मुठभेड़ में गोली लगने से दो गौ तस्कर घायल, अस्पताल में भर्ती

 

उधमसिंहनगर के काशीपुर में गौ तस्करों के साथ एसओजी व पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान गौ तस्करों ने पुलिस पर फायर किया जवाबी फायरिंग में दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गये जबकि दो तस्कर मौके से फरार हो गये। घायल गौ तस्करों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। इधर सूचना मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर गौ तस्करों से पूछताछ की। घायल गौ तस्करों में ठाकुरद्वारा निवासी इब्राहिम और आरिफ शामिल हैं जबकि नई बस्ती ठाकुरद्वारा निवासी इकबाल उर्फ भूरा पुत्र अब्दुल गफ्फार और पुष्प विहार कालोनी काशीपुर निवासी अफजाल पुत्र इकबाल मौके से फरार हो गये। पुलिस के अनुसार पकड़े गये दोनों गौ तस्करों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *