उत्तराखंड मूल के प्रथम मुख्य सचिव तथा मुख्य सूचना आयुक्त रहे डॉ रघुनाथ सिंह टोलिया की सातवीं पुण्यतिथि पर आज उन्हें याद किया गया। इस मौके पर डाॅ. टोलिया के हिमालयी राज्यों के लिए विकास का अलग वैज्ञानिक मॉडल बनाने के सपने को पूरा करने के लिए राज्य तथा केंद्र सरकार को पहल करने की अपील की गई। उनके जीवन पर आधारित निबंध चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता में अव्वल आए विद्यार्थियों को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2023 से भी सम्मानित भी किया गया।
डॉ. आर.एस. टोलिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुनस्यारी में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोहार क्लब के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर हितेश कुमार जोशी, कार्यक्रम संयोजक जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा डॉ. टोलिया के प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया गया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, मुनस्यारी पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दरकोट, दुम्मर के विद्यार्थियों द्वारा निबंध, चित्रकला तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इन प्रतिभागियों में अव्वल आए विद्यार्थियों को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2023 देकर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर हितेस कुमार जोशी द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जोहार क्लब के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया ने डाक्टर टोलिया के साथ रहे अपने अनुभवों को सांझा किया।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे आने वाली पीढ़ी भी अपने इच्छित लक्ष्य में डॉ. टोलिया बनकर दुनिया में मुनस्यारी का नाम रोशन करें। प्राचार्य प्रोफेसर हितेश कुमार जोशी द्वारा डॉ. टोलिया के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का महत्व है। उन्होंने एक कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को शून्य से नबंर वन बनने के लिए आज संकल्प लेने का आव्हान किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिफाकत अली ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. राहुल पांडे द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. प्रदीप मंडल, डॉ. राजेंद्र सिंह, शैलेंद्र भंडारी, पी.के. निश्चल, भागीरथी राणा, गंगोत्री रायपा,मंजू रावत, जगदीश बृजवाल आदि मौजूद रहे।