उत्तरकाशी में अब से कुछ देर पूर्व 7 बजकर 31मिनट में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। बीते रोज भी अपराह्न 3 बजकर 28 मिनट पर उत्तरकाशी में भूकंप का झटका महसूस किया गया था। अभी कुछ देर पूर्व आये भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 02.07 आंकी गई है। भूकम्प का केंद्र बिंदु तहसील बड़कोट के सरुताल झील, फुच-कंडी, यमुनोत्री रेंज वन क्षेत्र मे था। भूकंप जमीन की गहराई में 5 किलोमीटर अंदर था। भूकंप का झटका जिला मुख्यालय व मनेरी क्षेत्र में महसूस किया गया। भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं।
