एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार सर गाँव में आग पर नियंत्रण है।राजस्व विभाग के साथ -साथ पुलिस विभाग ,एसडीआरएफ,फायर सर्विस, पशुपालन विभाग और वन विभाग मौके पर मौजूद है। उन्होंने बताया कि गाँव में कुल 9 मकान पूर्ण रूप से जल चुके है। जिसमे लगभग 15-16 परिवार निवास करते थे इसके अतिरिक्त 2 मकानों को आग से बचाने हेतु पूर्ण रूप से तोड़ा गया है और 3 मकानों को आंशिक रूप से तोड़ा गया है ।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है बताया जा रहा है की किताब सिंह के घर में पूजा का दीया जल रहा था जिससे आग लगना बताया गया है ।इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 22-25 परिवार प्रभावित हुए हैं।
गाँव वालों द्वारा एक बुजुर्ग महिला को लापता बताया जा रहा है काफी ढूँढ खोज के बाद भी अभी कोई पता नहीं चल पाया है ।
