मसूरी में रिक्शा चालक सीख रहे हैं गोल्फकार्ट चलाना, प्रशिक्षण शुरू

 

मसूरी में रिक्शा चालकों को गोल्पकार्ट चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डीएम सविन बंसल द्वारा ब्रांड मसूरी को लेकर यह पहल की गई थीं। वजह मसूरी में पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों हेतु सुगम व्यवस्था बनाना था लिहाजा गोल्पकार्ट सुविधा शुरू की गई है। मसूरी में रिक्शा संचालकों की आथिर्की को बढ़ाने वास्ते रिक्शा संचालकों को गोल्फकार्ट चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मसूरी में पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए डीएम के आदेशानुसार पांच मार्गों पर गोल्फकार्ट संचालित किये जाएंगे। इसके लिए किराया भी निर्धारित कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार
पिक्चर पैलेस से झूलाघर एवं झूलाघर से पिक्चर पैलेस के लिए प्रति व्यक्ति 80 रुपये, झूलाघर से लाइब्रेरी चौक एवं लाइब्रेरी चौक से झूलाघर के लिए 80 रुपये प्रति व्यक्ति, पिक्चर पैलेस से लंढौर एवं लंढौर से पिक्चर पैलेस के लिए 80 रुपये, ग्रीन चौक से कैमल्स बैंक रोड होते हुए अंबेडकर चौक एवं अंबेडकर चौक से ग्रीन चौक तक 80 रुपये प्रति व्यक्ति तथा लाइब्रेरी चौक से कंपनी गार्डन एवं कंपनी गार्डन से लाइब्रेरी चौक तक के लिए 120 रुपये प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *