भारत संकल्प यात्रा,238 करोड़ से अधिक की 98 योजनाओं का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास, वर्चुअली पीएम व सीएम के संबोधन को सुना

 

विकसित भारत संकल्प संकल्प यात्रा के तहत आज जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 238 करोड़ 10 लाख 69 हजार रूपये की लागत की 98 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस आयोजन में सम्मिलित लोगों ने वर्चुअल माध्यम से नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं हल्द्वानी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन सुना और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्धता से काम किए जाने का संकल्प व्यक्त किया गया। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प संकल्प यात्रा के तहत नई दिल्ली में प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से किए गए संवाद के वर्चुअल माध्यम से साक्षी बने। इसी दौरान हल्द्वानी में आयोजित ‘ईजा-बैणी महोत्सव‘ में भी लोग वर्चुअल माध्यम से जुड़े और मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। इस कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, विधायक यमुनोत्री, संजय डोभाल, डीएम अभिषेक रुहेला,अध्यक्ष नगर पालिका रमेश सेमवाल, ब्लॉक प्रमूुख विनीता रावत,शैलेन्द्र कोहली,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण सहित अनेक विभागों के अधिकारीगण और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी तथा आम लोगा उपस्थित रहे।
इस मौके पर लोक निर्माण, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक चिकित्सा, समाज कल्याण, जिला विकास प्राधिकरण, ग्रामीण निर्माण विभाग और पेसजल निगम की कुल 38 करोड़ 87 लाख 67 हजार रूपये लागत की 15 योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही 200 करोड़ 23 लाख 2 हजार की लागत की 83 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *