सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में ड्रिलिंग के दौरान आगर मशीन पाइप के अंदर खराब होने के साथ फंस गई। जिसकी ब्लेड व शाफ़्ट को काटने के लिये प्लाज्मा व लेजर कटर हैदराबाद से तत्काल हेली से देहरादून और उसके बाद सिल्कयारा पहंचाई गई। जिसने आगर मशीन के हिस्सों को काटना शुरू कर दिया गया। पिक्चर में कटर इस तरह से काट रही है फंसे हिस्से को।