आठ लाख से अधिक की साइबर ठगी करने वाला पांच हजार का ईनामी राजस्थान से गिरफ्तार

 

गत 26 अगस्त को कोटद्वार निवासी प्रियंका रावत ने कोटद्वार कोटद्वार में तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑन लाइन टेलीग्राम व व्हाट्सएप के माध्यम से पैसा इनवेस्ट कर कम समय मे दोगुना करने के नाम पर उससे आठ लाख सत्तासी हजार की ठगी की है। एसएसपी पौडी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस जाँच में जुटी। इस मामले में साक्ष्य संकलन कर विवेचनात्मक कार्यवाही हुई तो राजस्थान निवासी अभियुक्त मांगी लाल द्वारा धोखाधड़ी किया जाना प्रकाश में आया। उक्त अभियुक्त पर पाँच हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। एसएसपी के निर्देश,सीओ कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, सीओ ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण,प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियुक्त मांगी लाल पुत्र आणदा राम निवासी ग्राम केरु,महादेव नगर,जोधपुर को जोधपुर ,राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के बैंक खाते में कई लोगों के साइबर धोखाधड़ी से संबंधित पिछले एक माह में लगभग चार करोड़ की ट्रांजेक्शन हुई है। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिनेश चमोली,मुख्य आरक्षी सतेंद्र कुमार,संतोष कुमार व नरेंद्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *