राज्य स्थापना दिवस समारोह की श्रृंखला में आज जिला मुख्यालय पर गंगा तट पर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन एवं जिला गंगा समिति के तत्वाधान में पंजाब सिंध क्षेत्र के निकट गंगा आरती स्थल पर सोमवार सायं को संपन्न इस आयोजन में रंगोली और दीपकों की भव्य सजावट ने राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष समारोह को नया आयाम प्रदान किया। दीपदान के इस भव्य कार्यक्रम में नौगांव ब्लॉक के उन्नति स्वयं सहायता समूह द्वारा हस्तनिर्मित 5100 डिजायनर दीये प्रज्ज्वलित किए गए। कार्यक्रम में गंगा आरती एवं भजनों के साथ राज्य के समग्र विकास एवं खुशहाली की कामना की गई।