म
रुद्रपुर के किच्छा में चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे यूपी के दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी, इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमे दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एसपी सिटी मनोज कत्याल ने जिला अस्पताल पहुंचकर बदमाशों से आवश्यक पूछताछ की। पकड़े गये दोनों बदमाशों के खिलाफ यूपी ओर उत्तराखण्ड में कई मामले दर्ज हैं। मिली जानकारी के अनुसार किच्छा रोड पर दो बाइक सवार बदमाश मार्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन लूटने की कोशिश कर रहे थे। इसकी सूचना पर एसओजी और संयुक्त टीम ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। दोनों बदमाश अपाचे बाइक से भागने की कोशिश कर रहे थे। ब्लॉक रोड पर पुलिस और एसओजी टीम ने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा हुआ पाकर दोनों बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया, जिस पर जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की और पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को हिरासत मेें लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर एसएसपी और एसपी सिटी भी जिला अस्पताल पहुंचे और बदमाशों से पूछताछ की। इस दौरान स्ट्रेचर पर लेटे बदमाश एसएसपी के समक्ष हाथ जोड़कर और पैर पकड़ कर जान की भीख मांगते हुए नजर आए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाश नासिर और आकाश बरेली के रहने वाले और दोनों अंतर्राज्यीय चैन स्नैचर हैं। दोनों आरोपी बलात्कार और वाहन चोरी के मामले में भी जेल जा चुके हैं।